Sun. Jan 5th, 2025
    पाकिस्तान भारत

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने दावोस सम्मेलन के दौरान भारतीय मीडिया को इंटरव्यू दिया। इस दौरान भुट्टो ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उनकी सरकार पर पाकिस्तान को बांटने व अलग-थलग करने का आरोप लगाया। भुट्टो ने कहा कि मोदी सरकार पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांटने में लगी हुई है।

    दावोस मे विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने पहुंचे पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो ने भारत व पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर चर्चा की। साथ ही मोदी सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए जमकर आरोप लगाए।

    बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। लेकिन भारत व अमेरिका मिलकर पाकिस्तान को अलग करने की कोशिश कर रहा है। जिस वजह से आंतकवाद के खिलाफ हमें लड़ाई लड़ने में मुश्किल हो रही है। आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान, भारत व अमेरिका को बैठकर वार्ता के माध्यम से समाधान करने की जरूरत है।

    आपसी बातचीत से होगा विवादों का निपटारा

    भुट्टो ने कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच में आपसी बातचीत के माध्यम से ही समस्या का समाधान हो सकता है। आगे कहा कि हम भारत या अमेरिका के कहने पर आतंकवाद के खिलाफ नहीं लड़ रहे अपितु इसलिए लड़ रहे है कि इससे मेरी मां व निर्दोष जनता को मारा गया है। अच्छे व बुरे आतंकवाद पर भुट्टो ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होता है।

    बिलावल भुट्टो ने कहा कि इस साल पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले है। इस पर कहा कि हमारी पार्टी हर मुसीबत का सामना करने को पूरी तरह से तैयार रहती है।

    वे पाकिस्तान को स्थिर व सुरक्षित देखना चाहते है। दावोस सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर निशाना साधा था और इसे सबसे बड़ी समस्या बताया था। ये तो सभी जानते है कि दुनिया में आतंकवाद की जड़े पाकिस्तान में ही मौजूद है।