Sun. Jan 19th, 2025
    मीरपुरA man walks over rubbles of a damaged house after an earthquake in Jatlan, Mirpur, Pakistan September 25, 2019. REUTERS/Akhtar Soomro

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से जुड़े इलाको में 5.8 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किये थे। यह भूकंप मंगलवार की शाम को आया था जिसमे मृतकों का आंकड़ा 37 है। विभागों के मुताबिक, इस भूकंप में 500 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं और यह पीओके में मीरपुर शहर में आया था।

    जिओ न्यूज़ के मुताबिक, झेलम के उत्तर पर 20 किलोमीटर दूर मीरपुर शहर है। मीरपुर में ब्रिज, मोबाइल फ़ोन, बिजली के पोल की स्थिति बेहद खराब है। इस इलाके में कई सड़को की स्थिति जर्जर है और झटको के कारण वाहन तहस नहस हो गए हैं।

    दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटको को महसूस किया गया था हालाँकि इन इलाकों में किसी तरीके की हताहत की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *