Wed. Dec 25th, 2024
    मुहर्रम

    पाकिस्तान में मुहर्रम के दौरान कराची और नवाबशाह के कई भागो में रविवार को मोबाइल सुविधाओं को ब्लॉक कर दिया गया था और सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। सिंध की सरकार ने पुष्टि की कि कराची के 245 इलाको में मोबाइल सुविधा को ब्लॉक किया गया है।

    सुरक्षा व्यवस्था को बढाया

    डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रान्त के गृह विभाग सचिव अब्दुल कादिर नाज़ी ने कहा कि महत्वपूर्ण इलाकों के सेल्युलर सिग्नल्स को जाम कर दिया गया था और जहां भीडभाड़ का आयोजन था वहां भी नेटवर्क को जाम कर दिया गया था। जिन जगहों पर समारोह का आयोजन किया गया था वहां इन सुविधाओं को रोक दिया गया था।

    किसी प्रतिकूल वारदात से बचने के लिए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सिंध के विभिन्न भागो में करीब 70000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कराची में 17558, हैदराबाद में 16816, शहीद बेनाजिराबाद में 9280, सुक्कर में 8258 और लरकाना में 15404 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।

    द न्यूज़ इंटरनेशनल के मुताबिक, घृणित सामग्री के प्रकाशन और प्रसारण पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि “नवाबशाह, संघर और नौशहरो फेरोज़े जिलो में यह सेल्युलर सर्विस निलंबित रहेंगी जब तक नौवे और दसवे मुहर्रम की शाम नहीं गुजर जाती।”

    ऐसी ही कार्रवाई अन्य अन्य प्रान्तों में भी की गयी है। पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के रावलपिंडी में 3000 सैनिको की तैनाती की गयी है ताकि मुहर्रम में शान्ति और सुरक्षा बनी रहे। मुहर्रम के नौवें दिन जिन जगहों से कारवाँ गुजरेगा, वहां धारा 144 लागू कर दी गयी है।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *