पकिस्तान की सरकार ने सोमवार को पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह को करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इसका समारोह का आयोजन 9 नवम्बर को किया जायेगा। पाकिस्तानी विदेश मन्त्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि “करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में हम पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करते हैं। वे सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उन्हें एक अधिकारिक आमंत्रण भी भेजेंगे।”
यह उद्घाटन समारोह का आयोजन गुरु नानक देव की 550 वीं सालगिरह के तीन दिन पहले किया जायेगा। पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरूद्वारे की यात्रा के लिए पाकिस्तान प्रति श्रद्धालु से 20 डॉलर का सर्विस चार्ज लेंगे और भारत ने पाकिस्तान से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।
शुरुआत में भारत से 5000 श्रद्धालुओ को रोजाना यात्रा करने की अनुमति दी थी लेकिन इसके बाद 10000 श्रद्धालुओं को रोजाना आने की अनुमति दी थी। पाकिस्तान भारत की तरफ से गुरुद्वारा साहिब तक इस गलियारे का निर्माण कर रहा है जबकि गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक से अन्य भाग तक निर्माण किया जा रहा है।
फोर लेन हाईवे को गलियारे के जीरो पॉइंट से होते हुए नेशनल हाईवे 354 का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने कर दिया है। इसके आलावा एक यात्री टर्मिनल निर्माणाधीन है।
पाकिस्तान के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि “पाकिस्तान 20 डॉलर सर्विस फीस के तौर पर वसूल करेगा, करतारपुर गलियारे के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है।” भारत ने गुरूवार को पाकिस्तान से आग्रह किया कि वह करतारपुर गलियारे पर लचीलापन दिखाए। करतारपुर गलियारे को यह सुनिश्चित करेगा कि गुरुनानक के 550 वीं वर्षगाठ का जश्न सुगमता से संपन्न हो जाए।