भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान की सेना अब तक बोखलाई हुई है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने शनिवार को कहा कि भारत की सेना ने अगर एक बार और पाकिस्तान की सरजमीं पर हमला करने की कोशिश की तो पाकिस्तानी सेना भारत के खिलाफ 10 सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देगी।
पाकिस्तानी सेना के प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना यदि पाकिस्तान की सरजमीं पर हमला करेगी तो बदले में पाकिस्तानी सेना भारत पर 10 सर्जिकल स्ट्राइक करेगी।
पाकिस्तान के सेना के प्रवक्ता ने कहा कि विरोधियों के दिमाग मे पाकिस्तानी सेना की क्षमताओं के विषय मे संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान चीन की 50 बिलियन डॉलर सीपीईसी परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह परियोजना पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनायेगी।
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी लोकतंत्र को मज़बूत बनाना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान के जुलाई में हुए आम चुनाव देश के इतिहास में सबसे पारदर्शी चुनाव थे। उन्होंने कहा यदि किसी के समक्ष धांधली के सबूत है तो पेश करे।
प्रवक्ता ने मीडिया पर पाबंदी के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा देश में पूर्ण अभिव्यक्ति की आज़ादी है। उन्होंने कहा पाकिस्तान में ज्यादातर विकास हुआ है । अंतरराष्ट्रीय मीडिया को पाकिस्तान की सकारात्मक छवि को दिखाना चाहिए।
हाल ही में पाकिस्तानी हाई कोर्ट के जज ने सेना और आईएसआई पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था आईएसआई न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करती है जिसमे सेना उनका साथ देती है। पाकिस्तान के उच्च न्यायालय के जज को राष्ट्रपति ने पद से बर्खास्त कर दिया था।