Sun. Nov 3rd, 2024
    नरेंद्र मोदी और इमरान खान

    भारत मे विदेश मंत्री के पद पर एस जयशंकर की नियुक्ति की गई है और पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने उनके लिए बधाई संदेश भेजा था और सभी महत्वपूर्ण मामलों पर बातचीत की पेशकश की थी।

    विदेश मंत्री को बधाई खत में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने कहा कि उनका देश क्षेत्र में शांति स्थापित करने के प्रति प्रतिबद्ध है। जयशंकर को सुषमा स्वराज के उत्तराधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है जिसके लिए मोदी सरकार की काफी तारीफ की जा रही है।

    इस पत्र में कुरैशी ने जयशंकर को मंत्री बनने पर बधाई दी और शांति स्थापित करने के प्रयास के तौर पर सभी द्विपक्षीय मुद्दों पर अपने देश की तरफ से चर्चा करने की इच्छा प्रकट की। पत्र पर भारत की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है, बशर्ते कि पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद समाप्त हो।

    कुरेशी ने कहा कि इस्लामाबाद हर अहम मामले पर भारत के सर्च बातचीत करना चाहता है और हमेशा क्षेत्र में शांति की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी थी। इस खत में भी कश्मीर के मामले को उठाया गया था।

    14 फरवरी को कश्मीर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले`आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच सम्बन्ध काफी बिगड़ गए हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *