Wed. Jan 22nd, 2025
    भारत-पाकिस्तान

    भोपाल, 16 जून (आईएएनएस)| विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के मुकाबले को लेकर हर कोई उत्साहित और रोमांचित है। भारतीय टीम के प्रशंसक जीत के लिए दुआएं कर रहे हैं। इसी क्रम में भोपाल (Bhopal) में क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा रविवार को मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक किया गया।

    राजधानी के मां वैष्णों धाम आदर्श मां दुर्गा मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ का रुद्राभिषेक कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई।

    मंदिर में पहुंचे श्रद्घालु हाथ में भारत का तिरंगा झंडा लिए हुए थे और पूरे विधि-विधान से शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर रहे थे ।

    इस मौके पर संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, “प्रभु शक्ति के रूप में भारतीय टीम के साथ विराजमान हों और हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान को परास्त कर भारत को जीत दिलाएं।”

    तिवारी ने पाक द्वारा भारत में आतंकी गतिविधियां बढ़ाने को लेकर हमला बोला और कहा कि यह पाकिस्तान को सबक सिखाने का मौका है। यदि भारत की टीम पाकिस्तान को हरा देती है तो भारत आज ही विश्व कप जीत जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *