इस्लामाबाद, 8 मई (आईएएनएस)| पाकिस्तान ने बुधवार को भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलुवालिया को भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर कथित तौर पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर तलब किया। पाकिस्तान का कहना है कि इस उल्लंघन से तीन नागरिकों की जान गई है।
विदेश कार्यालय के दक्षिण एशियाई डेस्क के महानिदेशक मोहम्मद फैसल ने कहा कि मौतों के अलावा नियंत्रण रेखा पर दो व पांच मई को दो नागरिक भी घायल हुए हैं।
विदेश कार्यालय के एक बयान में कहा गया है, “दो मई को 15 साल का लड़का ताहिर हफीज शहीद हो गया, जबकि उसकी नौ साल की बहत ताहिरा नियंत्रण रेखा से लगे रखचिकरी सेक्टर में बुरी तरह से घायल हो गई।”
इसमें कहा गया, “तीन दिन बाद पांच मई को दो निर्दोष एक महिला नसरीन बीबी व 12 साल का मोहम्मद जाहिद शहीद हो गए, जबकि एक महिला सोनिया बीबी घायल हो गईं।”
इसमें कहा गया कि ‘भारत द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन से क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा को खतरा है।’
बयान में कहा गया कि फैसल ने भारतीय पक्ष से 2003 के संघर्ष विराम व्यवस्था का सम्मान करने व उल्लंघन की घटनाओं की जांच करने को कहा।