Sat. Nov 23rd, 2024
    indian american senator

    अमेरिकी भारतीय कांग्रेस ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि “अगर वह आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग ठग हो जायेगा।” ओवरसाइट एंड इन्वेस्टीगेशन पर बनी विदेश मामलों की समिति के चेयरमैन एमी बेरा ने कहा कि “जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में चीन को वीटो का इस्तेमाल न करके रचनात्मक किरदार निभाना चाहिए।”

    उन्होंने कहा कि “अमेरिकी कांग्रेस पाकिस्तान को समर्थन करने को तैयार है। क्योंकि प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। यह राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को सुधार देगा। कैलोफोर्निया से इंडियन अमेरिकी कांग्रेसमैन ने कहा कि “पाकिस्तान ने भारतीय पायलट अभिनन्दन वर्तमान को रिहा कर सही कार्य किया है।

    उन्होंने कहा कि “इस खतरनाक तनाव को कम करने के लिए बहुत कुछ करना शेष है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को इस अवसर को विश्व के साथ अपने संबंधों को सुधारने के लिए उपयोग करना चाहिए। पाकिस्तान ने जैश ए मोहम्मद और अन्य आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है। पाकिस्तान ने कई आतंकी समूहों को प्रतिबंधित किया है।”

    एमी बोरा ने कहा कि “पाकिस्तान ने कई पहले कदम उठाये हैं जैसे 44 संदिग्ध चरमपंथियों को हिरासत में लिया है इसमें जेईएम के नेता मसूद अज़हर भी है। पाकिसतन के प्रधानमंत्री आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर और मसूद अजहर को न्यायिक प्रक्रिया लेकर आएंगे। यह कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत की जाएगी।”

    उन्होंने कहा कि “चीन को भी भारत और पाकिस्तान के समबन्धों को सुधारने के लिए रचनात्मक किरदार निभाना चाहिए। यह अच्छा कदम होगा कि चीन यूएन में मसूद अज़हर को वैश्विक आतंकी घोषित में अड़ंगा न लगाए।

    रायटर्स के मुताबिक सरकार ने ऐलान किया कि उन्होंने 182 मदरसों पर नियंत्रण कर लिया है। प्रतिबंधित समूह के खिलाफ कार्रवाई के लिए 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि “यह पुरानी नीति के तहत है।”

    पाकिस्तान आंतरिक मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि “प्रांतीय सरकारों ने 182 मदरसों के प्रबंधन और प्रशासन को अपने नियंत्रण में ले लिया है। साथ ही विधि प्रवर्तन विभागों ने 121 लोगों को हिरासत में लिए हैं।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *