पाकिस्तान ने ब्रिटेन सरकार को देश के बीमार पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का इलाज पूरा होने के बाद उन्हें वापस स्वदेश भेजने के लिए पत्र लिखा है। इस बात का खुलासा एआरवाई न्यूज टॉक शो ‘पॉवर प्ले’ में मंगलवार को हुआ।
ब्रिटेन के अधिकारियों को लिखे पत्र में पाकिस्तानी सरकार ने कहा है कि शरीफ पाकिस्तान में विभिन्न मामलों में बहुत सारे आरोपों का सामना कर रहे हैं और उन्हें एक मामले में दोषी भी ठहराया गया है।
पत्र में नवाज शरीफ के बारे में विभिन्न मामलों का विस्तृत ब्यौरा दिया गया है।
शरीफ अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ, निजी चिकित्सक के साथ दोहा के रास्ते एयर ऐंबुलेंस से 19 नवंबर को लंदन पहुंचे थे।
इससे पहले, लाहौर हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बांड को दाखिल किए बगैर ही पूर्व प्रधानमंत्री को ब्रिटेन जाने की इजाजत दी थी।
न्यायमूर्ति अली बकर नजफी ने केंद्र सरकार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के प्रमुख के नाम को बिना किसी शर्त के एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से हटाने के लिए कहा था, जिसके बाद वह इलाज कराने के लिए लंदन जा पाए।