Sun. Jan 19th, 2025
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खानपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

    आर्थिक मंदी की मार झेल रहे के पाकिस्तान में मंगलवार को सदन में पीटीआई सरकार के वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। पाकिस्तानी आर्थिक सलाहकारों के मुताबिक व्यापार में मंदी के कारण पाकिस्तान की आर्थिक सेहत खराब चल रही है जो इमरान सरकार के लिए बेहद मुश्किलों भरा दौर है।

    पाकिस्तानी मीडिया से मुखातिब हुए वजीर-ए-आजम इमरान खान ने कहा कि वित्त मंत्री असद उमर कल बजट पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह देश को कर्जमुक्त करने के लिए सही दिशा में बढ़ेंगे। साथ ही वह समाज को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए भी चिंतित दिखे।

    प्रधानमंत्री ने कहा भ्रष्टाचार मुक्त पाकिस्तान उनकी सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।

    पाकिस्तानी आर्थिक सलाहकारों ने बताया की व्यापार घाटे के बोझ को करने के लिए सरकार को कई चुनौतियों का सामना करना होगा। यह आर्थिक बोझ हमारी अर्थव्यस्था को खोखला कर रहा है।

    सरकार ने साथ ही रहीशों से कर अधिक वसूलने और वेतनभोगियों पर टैक्स कम करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तानी वित्त मंत्री आगामी नौ माह का बजट पेश करेंगे। इस बजट को पेश करने का मकसद आवाम को सरकार की नीतियों और मौजूदा आर्थिक स्थिति से रूबरू करवाना है।

    मालूम हो हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान पर आतंकवाद पर अंकुश न लगाने के कारण आर्थिक प्रतिबन्ध लगाये थे नतीजतन वह की आर्थिक हालात चरमरा गयी।

    आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पाक को या तो चीन के आगे घुटने टेकने होंगे या अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का दरवाजा खटखटाना होगा जिसे अमेरिका पहले ही चेतावनी दे चुका है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *