Tue. Jan 21st, 2025
    पाकिस्तान में मुजफराबाद

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान क्षेत्रीय स्थिरता को भारत के विंग कंमाडर अभिनन्दन को रिहा करने कारण बताते हैं वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तान ने पूंछ और रावलकोट के बीच जारी बस सुविधा के लिए अपने दरवाजे बंद कर दिए हैं। खबर के अनुसार जब भारत और पाकिस्तान के दो शहरों को जोड़ने वाली बस लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर पाकिस्तान के नजदीक पंहुची,तब पाकिस्तानी विभाग ने गेट नहीं खोले, जो पाक अधिकृत कश्मीर में अपने रिश्तेदारों से मुलाकात करने जाते हैं।

    पीओके में मीरपुर के निवासी सईद बुखारी ने कहा कि “मैं वापस जा रहा था, सीमा पर गया टिकट ख़रीदे तो मालूम हुआ कि पाकिस्तानी विभाग ने आज गेट नहीं खोले हैं। इस कारण मुझे वापस आना पड़ा था।” दो सप्ताह पूर्व इस बस सुविधा को भारत ने स्थगित कर दिया था, जो 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद हुई थी।

    इस बस सुविधा में दो बस आती है, एक उरी होते हुए श्रीनगर और मुज्जफराबाद के बीच चलती है और दूसरी पूँछ और रावलकोट के बीच चलती है।

    पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 मिराज और 200 लड़ाकू विमानों से आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया है। भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादियों के ठिकानों पर 1000 किलोग्राम के बम गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया था।

    पाकिस्तान ने इसके बाद समझौता एक्सप्रेस संचालन पर रोक लगा दी थी। ज्ञात हो कि समझौता एक्सप्रेस या शांति ट्रेन, एक द्वि-साप्ताहिक ट्रेन है। जो बुधवार और रविवार को भारत के दिल्ली-अटारी और पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलती है।

    भारत के पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रविवार को रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस में मात्र 12 यात्री ही सवार थे। 12 यात्रियों में से 10 स्लीपर क्लास और अन्य दो एसी क्लास में यात्रा कर रहे थे।। यह दूसरी दफा था जब इस ट्रैन सुविधा को रद्द किया गया था। साल 2001 में भारतीय संसद में हमले के बाद 1 जनवरी 2002 को इस सुविधा को निरस्त कर दिया गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *