Tue. Nov 5th, 2024

    पाकिस्तान में पुलिस ने दावा किया है कि उसने दो भारतीयों को गिरफ्तार किया है जो गैरकानूनी तरीके से देश में दाखिल हुए हैं। पाकिस्तान के चोलिस्तान इलाके की पुलिस ने कहा है कि यह दोनों भारतीय बिना किसी वैध दस्तावेज के देश में दाखिल हुए हैं। इनमें से एक की पहचान भारतीय राज्य मध्य प्रदेश के प्रशांत और शहर हैदराबाद के दारीलाल के रूप में बताई गई है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘गिरफ्तार दो लोगों में से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जिससे आशंका पैदा हुई है कि हो सकता है कि इसे किसी जासूसी मिशन या आतंकी हमले के मकसद से पाकिस्तान भेजा गया हो।’

    रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले सितंबर में संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने एक कथित जासूस, उमर दाऊद को सीमावर्ती इलाके तोखम से गिरफ्तार किया था।

    इस सिलसिले में एफआईए ने एक बयान में कहा था कि पूछताछ में दाऊद ने बताया था कि ‘वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कारक जिले का रहने वाला है और उसके पास अफगानिस्तान का पासपोर्ट है।’ बयान के मुताबिक, ‘दाऊद ने पांच बार भारत की यात्रा की थी। 2014 में उसने पाकिस्तानी संस्थानों को बदनाम करने के लिए पश्तून लिबरेशन आर्मी का गठन किया था।’

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *