Sun. Nov 17th, 2024
    protest in POK

    पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों ने पाकिस्तान की पक्षपाती वित्तीय नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया है। सचिवालय के कर्मचारियों ने इस्लामाबाद के खिलाफ नारे लगाए और सरकार से तत्काल कदम उठाये कि लोग नकदी के संकट के कारण घरों को छोड़कर भाग रहे हैं जब लोग पहले से ही महंगाई के बोज तले दबे हुए हैं।

    सरकारी कर्मचारियों का धरना

    एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि “हम पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। हमारी मांगे बीते एक साल से लंबित पड़ी हुई है। मुख्य सचिव के सुझाव से एक समिति का गठन किया गया था लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। हमारी प्रमुख मांग है कि सरकारी कर्मचारियों को स्वास्थ्य अधिकारीयों और पुलिस की तरह ही भत्ता मिलना चाहिए। हमें इससे वंचित रखा गया है।”

    प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उनके साथ देश के अन्य भागो के कर्मचारियों की तरह ही सुलूक किया जाना चाहिए। हमारी मांग समान्य इंसेंटिव और उपस्थिति भत्ता दिए जाने की है जो समस्त पाकिस्तान में अन्य संगठनों के कर्मचारियों को मुहैया किया जाता है।

    प्रदर्शनकारियों ने पहले भी अपनी नाराजगी व्यतीत की थी और कहा कि “वे दृढ़ निश्चयी है और अपनी मांगो को वापस नहीं लेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता है।” इस मामला तनख्वाह में वृद्धि और बकाया राशि का भुगतान है जो पीओके में सभी सार्बजनिक क्षेत्रों के कर्मचारियों को नहीं दिया गया है।

    बीते कई वर्षों से प्रदर्शनकारी धरना दे रहे हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे किसी गैर वाजिब चीज की मांग नहीं कर रहे है और आला विभागों की थोप तवज्जो इस मामले का हल निकाल सकती है।

    दशकों तक पाकिस्तान ने इस क्षेत्र में हुकूमत की है और इसके संसाधनों को भरसक लूटा है। साथ ही इस क्षेत्र के लोगो को प्रताड़ित करने के लिए विधेयक तक का इस्तेमाल किया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *