Wed. Jun 26th, 2024
    अमेरिका पाकिस्तान आतंकवाद

    पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियां कम करने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान न तो आतंकी गतिविधियां कम कर रहा है और न ही आतंकी संगठनों से अपने रिश्ते को समाप्त कर रहा है। अब अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तान को कहा है कि उसे आतंकवादी समूहों के साथ संबंधों को खत्म करना चाहिए।

    टिलरसन ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क व अन्य आतंकी संगठनों से रिश्ता खत्म नहीं करता है तो जल्द ही देश में राजनीतिक नेतृत्व अपना नियंत्रण खो देगा।

    आगे कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मिलकर आतंकवाद को खत्म करने में सहयोग करना चाहते है लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को हक्कानी नेटवर्क व अन्य आतंकी संगठनों के साथ अपने संबंधों को बदलने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

    अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने ये बात 2017 अटलांटिक परिषद-कोरिया फाउंडेशन फोरम द्वारा आयोजित ‘2017 की विदेश नीति चुनौतियों का सामना’ विषय में अपनी टिप्पणी करते हुए कही।

    पाकिस्तान के साथ जानकारियां नहीं होगी साझा

    टिलरसन ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि “मैं समझता हूं कि इन संगठनों से रिश्ता अच्छे कारणों से शुरू किया होगा लेकिन अब इसे खत्म करने की जरूरत है। अगर पाकिस्तान अभी भी सतर्क नहीं हुआ तो वह देश पर अपना नियंत्रण खो देगा।“

    गौरतलब है कि ट्रम्प प्रशासन कई बार पाकिस्तान को आतंकियों से रिश्ते समाप्त करने की अपील कर चुका है। लेकिन पाकिस्तान अभी भी आतंकियों को अपनी सरजमीं पर सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध करवा रहा है।

    इसे लेकर टिलरसन ने साफ किया कि वो पहले तो सभी जानकारियां पाकिस्तान से साझा करने वाले थे लेकिन अब वो पाकिस्तान को आंतकियों से संबंधित कोई जानकारी साझा नहीं करना चाहते है।

    रेक्स टिलरसन ने स्वीकार किया कि अमेरिका और पाकिस्तान के अच्छे रिश्तों का लंबा इतिहास रहा है लेकिन पिछले दशक में यह संबंध वास्तव में खराब हो गया है।