पाकिस्तान की पंजाब प्रान्त की सरकार ने पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ की सेल से कोट लखपत जेल के विभाग को एसी को हटाने के आदेश दिए हैं। 17 जुलाई को पंजाब गृह विभाग के जनरल इंस्पेक्टर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री के निर्देशों को अमल में लाया जाए और पंजाब की जेल में अपराधियों व हवाला के आरोपियों को कोई भी तरजीह वाले इलाज न देने का आग्रह किया था।”
नवाज़ शरीफ से सुविधाओं को लिया वापिस
69 वर्षीय पूर्व प्रधानमन्त्री अल अजीजिया मील मामले में सजा काट रहे हैं और उन्हें सात वर्ष की सजा दी गयी है। लाहौर के कोट लखपत जेल में वह अपनी सजा को मुकम्मल कर रहे हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने यह आदेश तब दिए जब अमेरिका में पाकिस्तानी समुदाय को इमरान खान ने कहा था कि नवाज़ शरीफ एसी लगे सेल में टीवी के साथ घर का का खाना खाते हैं और कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को इस तरीके की सुविधा नहीं दी जाए।”
इमरान खान ने अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पाकिस्तानी समुदाय से कहा कि “नवाज़ शरीफ जेल में घर का खाना चाहते हैं। वह एयर कंडीशन चाहते हैं लेकिन हमारे देश में आधे से अधिक आबादी बगैर एसी और टीवी के रहता है। यह किस प्रकार की सजा है?”
उन्होंने कहा कि “मैं वापस जा रहा हूँ और सुनिश्चित करूँगा कि अपराधी नवाज़ शरीफ को कोई भी टीवी या एसी की सुविधा नहीं दी जाए। मुझे पता है कि मरयम बीबी कुछ शोर करेगा लेकिन मैंने उनसे कहा है कि पैसा वापस लौटा दे। यह बेहद सरल है।”
पीएमएलएल के नेता और नवाज़ शरीफ की बेटी ने कहा कि “पूर्व प्रधानमन्त्री को एसी डॉक्टर्स की सलाह के बाद मुहैया किया गया है ताकि कमरे का तापमान सुगम रखा जा सके। डॉक्टर की टीम ने नवाज शरीफ के लिए कमरे के तापमान को बरक़रार रखने की सलाह दी थी लेकिन प्रधानमन्त्री अमेरिका गए और ऐलान किया कि वह मियाँ मुहम्मद नवाज़ शरीफ से एसी की सुविधा को भी छीन लेंगे।”