पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के साथ खेली गई टी-20 सीरीज में 2-1 से कब्जा कर अपने नाम लगातार ग्यारह सीरीज जीतने का रिकार्ड बनाया हैं। जो किसी टीम द्वारा लगातार सबसे ज्यादा जीत हैं, इसलिए पाकिस्तान की टीम टी-20 रैंकिंग में 138 पाइंट्स के साथ पहले स्थान पर बनी हुई हैं।
पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट में जीत की बात करे तो, उन्होंने इस साल सबसे पहले अपने घरेलू मैदान में वेस्ट इंडीज की टीम को शिक्सत दी, उसके बाद स्काटलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम नें वहा पर खेले गए दोनों मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज अपने कब्जे में कर ली थी।
जुलाई 2018 में ज़िम्बाब्वे में खेली गई ट्राई नेशन टी-20 सीरीज में पाकिस्तान सिर्फ एक मैच हारी और हरारे में ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मैच में जीतकर यह खिताब भी अपने नाम कर लिया।
उसके बाद अक्टूबर 2018 में ऑस्ट्रलिया को क्लीन स्वीप कर और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाकर, टी-20 में अपनी लगातार ग्यारहवीं सीरीज जीतकर वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया।
पाकिस्तान नें 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक कोई सीरीज नहीं हारी। पाकिस्तान के कप्तान जिनकी कप्तानी वनडे क्रिकट में शक के घेरे में हैं, उन्होनें टी-20 में कप्तानी करते हुए जीत का फार्मूला ढूंढ लिया हैं।
पाकिस्तान की टीम की गेंदबाजी की बात करे तो उनके पास बहुत बेहतरीन गेंदबाज हैंं जो की अपनी टीम को जल्द ही विकेट निकाल कर दे देते हैं। पाकिस्तान के पास शदाब खान, फहीम अशरफ और नए तेज युवा गेंदबाज शहीन अफरिदी के रुप में गेंदबाजी के लिए कई ऑप्शन हैं।
वहीं बल्लेबाजी में उनकी टीम में बाबर आजम, फकर जमान, शोएब मलिक, मोहमम्द हफिज और कप्तान सरफराज अहमद सहित और भी बल्लेबाज है जो टीम को किसी भी परेशानी से निकाल कर मैच जीतवाने में अपना पूरा योगदान देते हैं, और 2016 से अबतक की बात करे तो सैकेंड बैटिंग में पाकिस्तान ने 16 में से 13 मैच चैज करते हुए जीते हैं।