Mon. Dec 23rd, 2024
    तालिबानी प्रमुख

    पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान को अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी समूह की सूची में शामिल कर दिया है। पाकिस्तान तालिबान के नेता मुफ़्ती नूर वाली को कई हमलो, कई फियादीन आतंकी हमलो का जिम्मेदार ठहराया गया है। अमेरिका ने टीटीपी को विशेष वैश्विक आतंकवादी समूह का तमगा दिया था।

    एक अधिकारिक बयान में राज्य विभाग ने कहा कि “नूर वाली के नेतृत्व में टीटीपी ने पाकिस्तान में कई कई घटक आतंकी हमलो को जिम्मेदारी ली है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, यह संगठन अलकायदा से जुड़ा हुआ है और समूह के वित्तपोषण, योजना, सुविधा, साजिश और अंजाम देने की गतिविधियों में मदद करता है।”

    पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर आतंकवादी समूहों को पनाह देने के कारण काफी नाजुक मोड़ से गुजर रहा है और अमेरिका की घोषणा पाकिस्तान के लिए झटका है। पाकिस्तान जैश ए मोहम्मद, लश्कर जैसे आतंकवादी स्नाग्थानो के कारण फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स के राडार में हैं।

    अमेरिका ने आईएसआईएस के प्रमुखों, आईएसआईएस फिलीपींस, आईएसआईएस पश्चिम अफ्रीका, फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद, हमास और हिजबुल्लाह को आतंकवादियों की सूची में शामिल कर दिया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *