पाकिस्तान में डेंगू की बीमारी से करीब 250 लोगो की मौत हो गयी है और 50000 लोग इससे प्रभावित हुए हैं। यह देश में व्यापक स्तर पर फ़ैल गया था। इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 250 लोगो की इस बिमारी से मौत हो गयी है। देश के विभिन्न भागो की तरह रावलपिंडी और इस्लामाबाद में डेंगू काफी फैल गया है।
अधिकारिक डाटा के मुताबिक, करीब आधे मामले देश के दो बड़े शहरो में रिपोर्ट किये गए थे। 250 मृतकों में से 35 मौतों की रिपोर्ट को इस्लामाबाद और रावलपिंडी से दर्ज किये गए हैं। अधिकारियो के मुताबिक, करीब 750 रोगियों का दो शहरो के विभिन्न अस्पताले में इलाज किया जा रहा है।
इसे डांडी फीवर के नाम से भी जाना जाता है। डेंगू मच्छरों से फैलने वाली सबसे बड़ी बीमारी है और वैश्विक स्तर पर यह बीमारी काफी फैली है।