Mon. Dec 23rd, 2024
    कुलभूषण जाधव पर समूचा देश एक साथ

    पाकिस्तानी अधिकारीयों पर भारतीय जनता का गुस्सा अब अपने परवान पर है। छोटे छोटे गांव देहात से लेकर बड़े बड़े महानगरों में लोग कुलभूषण को लेकर पाकिस्तान का विरोध कर रहे है। तमाम अखबारों से लेकर मीडिया चैनलों में पाकिस्तान से उसके अमानवीय व्यवहार के लिए जवाब मांगा जा रहा है।

    सोशल मीडिया में तो मानों आग लगी हुई है। युवा समाज पाकिस्तान का विरोध अपने ही अंदाज में कर रहा है। सभी फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजों ने पाकिस्तान के खिलाफ धावा बोल दिया है। इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान पर व्यंगबाजी हो रही है।

    बीजेपी प्रवक्ता के निवेदन करते ही शुरू हुआ ‘पाकिस्तान को जूता भेजो’ मुहीम

    पडोसी की इस हरकत पर समूचे देश में आक्रोश का माहौल है। बीजेपी समेत विपक्षी पार्टी ने भी पाकिस्तान के इस व्यवहार पर विरोध जताया है। मामले की आग संसद में भी देखने को मिली।

    बीजेपी प्रवक्ता ताजिंदर बग्गा के निवेदन पर पलक झपकते ही कई लोग पाकिस्तान जूता भेजो मुहीम से जुड़ गए। कुछ ही मिनटों के अंदर बड़ी संख्या में कई लोगों ने पाकिस्तान को जूता गिफ्ट कर दिया। यह सिलसिला अभी भी तेजी से जारी है।

    ताजिंदर बग्गा को जवाब देते हुए लोगों ने कहा कि बिलकुल सही सर पर ध्यान रहे जूते पुराने हो, किसी ने कहा “उन्हें पुराने जूते सूंघने के लिए दे, कृपया नए जूते बर्बाद ना करे” ,एक भारतीय ने कहा ” महोदय मेने पाकिस्तान को बहुत ही पुराना जूता दिया है क्यूंकि यह मुल्क पिछड़ा हुआ है। नए जूतों में इनके पाँव फ़ीट नहीं बैठ पाएंगे।”

    कुलभूषण पर उमड़ा जनसैलाब का गुस्सा, किसी ने कहा गरीब देश तो कोई बोला “सावधान पडोसी चप्पल चोर है”

    सोशल मीडिया में लोगों ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धो डाला है। लोगों के कमेंट पढ़ने के बाद यह बात मालुम पड़ती है कि जंग सिर्फ तलवारों और गोलियों से ही नहीं बल्कि शब्दों और विचारों से भी लड़ी जाती है और कभी कभी तो शब्दों और विचारों की जंग गोलियों और तलवारों से ज़्यादा बड़ी होती है।

    पाकिस्तान पर कमेंट करते हुए किसी ने व्यंग किया है कि “कोई बात नहीं पडोसी गरीब देश है। यह जूता रख सकते है, इतिहास गवाह है कई बार हम लोगों ने इनकी गरीबी मिटाई है, भारत एक विकासशील देश है जबकि पाकिस्तान आंकवाद से ग्रसित मुल्क है”

    https://twitter.com/LikeTruth14/status/946978433111920640

    एक और आदमी ने पाकिस्तान को निशाना बनाते हुए कहा है कि ” पीएम मोदी को अब कभी लाहौर दौरा नहीं करना चाहिए क्यूंकि पाकिस्तान को प्यार नहीं जूता चाहिए।”

    पडोसी देश पर इस तरह के व्यंग आसानी से सोशल मीडिया में देखे और पढ़े जा सकते है एक आदमी ने तो पाकिस्तानी अधिकारीयों को पानी पानी ही कर डाला। ट्वीटर पर उसने लिखा कि “सावधान भारतवासियों पडोसी देश चप्पल चोर है।”