पाकिस्तानी अधिकारीयों पर भारतीय जनता का गुस्सा अब अपने परवान पर है। छोटे छोटे गांव देहात से लेकर बड़े बड़े महानगरों में लोग कुलभूषण को लेकर पाकिस्तान का विरोध कर रहे है। तमाम अखबारों से लेकर मीडिया चैनलों में पाकिस्तान से उसके अमानवीय व्यवहार के लिए जवाब मांगा जा रहा है।
सोशल मीडिया में तो मानों आग लगी हुई है। युवा समाज पाकिस्तान का विरोध अपने ही अंदाज में कर रहा है। सभी फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजों ने पाकिस्तान के खिलाफ धावा बोल दिया है। इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान पर व्यंगबाजी हो रही है।
बीजेपी प्रवक्ता के निवेदन करते ही शुरू हुआ ‘पाकिस्तान को जूता भेजो’ मुहीम
पडोसी की इस हरकत पर समूचे देश में आक्रोश का माहौल है। बीजेपी समेत विपक्षी पार्टी ने भी पाकिस्तान के इस व्यवहार पर विरोध जताया है। मामले की आग संसद में भी देखने को मिली।
Pakistan wants our slippers, Let's Give them Slippers. I have ordered Slippers & sent to Pakistan High Commission. I request everyone to Order 1 Pair Slipper for Pakistan. After ordering Slippers tweet your order's screenshot with #JutaBhejoPakistan pic.twitter.com/VzhKvDLq82
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) December 29, 2017
बीजेपी प्रवक्ता ताजिंदर बग्गा के निवेदन पर पलक झपकते ही कई लोग पाकिस्तान जूता भेजो मुहीम से जुड़ गए। कुछ ही मिनटों के अंदर बड़ी संख्या में कई लोगों ने पाकिस्तान को जूता गिफ्ट कर दिया। यह सिलसिला अभी भी तेजी से जारी है।
ताजिंदर बग्गा को जवाब देते हुए लोगों ने कहा कि बिलकुल सही सर पर ध्यान रहे जूते पुराने हो, किसी ने कहा “उन्हें पुराने जूते सूंघने के लिए दे, कृपया नए जूते बर्बाद ना करे” ,एक भारतीय ने कहा ” महोदय मेने पाकिस्तान को बहुत ही पुराना जूता दिया है क्यूंकि यह मुल्क पिछड़ा हुआ है। नए जूतों में इनके पाँव फ़ीट नहीं बैठ पाएंगे।”
Sir, I already sent them plenty of old, discarded, worn out shoes. Pakistanis feet will not be able to adjust to new shoes. They are still in middle ages.
cc @TheOneDhawanhttps://t.co/TNqXwMp7ex— Cerebrus 🇮🇳🇺🇲 (@Cerebrus_) December 30, 2017
कुलभूषण पर उमड़ा जनसैलाब का गुस्सा, किसी ने कहा गरीब देश तो कोई बोला “सावधान पडोसी चप्पल चोर है”
सोशल मीडिया में लोगों ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धो डाला है। लोगों के कमेंट पढ़ने के बाद यह बात मालुम पड़ती है कि जंग सिर्फ तलवारों और गोलियों से ही नहीं बल्कि शब्दों और विचारों से भी लड़ी जाती है और कभी कभी तो शब्दों और विचारों की जंग गोलियों और तलवारों से ज़्यादा बड़ी होती है।
पाकिस्तान पर कमेंट करते हुए किसी ने व्यंग किया है कि “कोई बात नहीं पडोसी गरीब देश है। यह जूता रख सकते है, इतिहास गवाह है कई बार हम लोगों ने इनकी गरीबी मिटाई है, भारत एक विकासशील देश है जबकि पाकिस्तान आंकवाद से ग्रसित मुल्क है”
https://twitter.com/LikeTruth14/status/946978433111920640
एक और आदमी ने पाकिस्तान को निशाना बनाते हुए कहा है कि ” पीएम मोदी को अब कभी लाहौर दौरा नहीं करना चाहिए क्यूंकि पाकिस्तान को प्यार नहीं जूता चाहिए।”
पडोसी देश पर इस तरह के व्यंग आसानी से सोशल मीडिया में देखे और पढ़े जा सकते है एक आदमी ने तो पाकिस्तानी अधिकारीयों को पानी पानी ही कर डाला। ट्वीटर पर उसने लिखा कि “सावधान भारतवासियों पडोसी देश चप्पल चोर है।”