Sat. Nov 23rd, 2024

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने कहा कि पाकिस्तान सभी तरीके की जंग के लिए तैयार है। जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद दोनों देशो के बीच तनावग्रस्त माहौल बरकरार है।

    कुरैशी ने दावा किया कि भारत का आधिपत्य का मंसूबा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है और इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का अपने अत्यचारो से ध्यान भटकाने के लिए कुछ भी कर सकता है और क्षेत्र में मानव अधिकार उल्लंघन की घटना गम्भीर हैं।

    दोनो देशो के बीच परमाणु युद्ध की धमकी देते हुए इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान आखिरी तक कश्मीर की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ना जारी रखेगा और किसी भी हालात में कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा।

    कुरेशी ने दोनो परमाणु ताकतों के बीच युद्ध से समस्त क्षेत्र के प्रभावित होने की धमकी दी थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के मामले को हल करने के लिए कूटनीतिक, राजनीतिक और कानूनी विकल्पों को अपना रहा है और कहा कि अगले माह न्यूयॉर्क में यूएन की बैठक में इस मामले को उठाने की भी चेतावनी दी थी।

    इमरान खान ने कहा कि “मैं खुद को कश्मीर का राजदूत नियुक्त करता हूँ और अंत तक कश्मीर की आज़ादी की जंग को लड़ते रहेंगे। मैं अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर के मामले को उठाऊंगा। मैं कश्मीरियों के लिए लड़ना जारी रखूँगा और मैं उनके साथ खड़ा रहूँगा।”

    खान ने कहा कि “मोदी ने कश्मीर पर अपना आखिरी प्लेकार्ड खेल दिया है और अब पाकिस्तानी निर्णय लेगा कि क्या करना है।” स्वतंत्रता दिवस के भाषण में खान ने कहा था कि वह सभी कश्मीरियों के ब्रांड एम्बेसडर बनेगे और अंतरराष्ट्रीय मंचो पर इस मामले को उठाएंगे।

    भारत ने दावा किया कि ट्रम्प ने मोदी के साथ मध्यस्थता के प्रस्ताव पर चर्चा की थी और स्पष्ट किया कि कश्मीर एक द्विपक्षीय मुद्दा है।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *