चीन की चीन-पाक आर्थिक गलियारा परियोजना के दूसरे चरण में इस वर्ष बीजिंग पाकिस्तान में 27 नए सीपीईसी परियोजनाओं को शुरू करने की योजना बना रहा है। पाकिस्तान की मीडिया ने चीन के आला राजनयिकों के हवाले से खबर दी है।
सीपीईसी परियोजना चीन के काश्गर शहर को सड़क नेटवर्क, रेलवे और राज्य मार्गो के जरिये बलोचिस्तान में पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोड़ता है। गुरूवार को विदेशी संबंधो की कराची परिषद् की बैठक के दौरान वांग यू ने कहा कि “सीपीईसी के दूसरे चरण की नई 27 परियोजनाओं को शुरू कर दिया है।”
चीन और पाकिस्तान के बीच सीपीईसी के दूसरे चरण के लिए 27 नई परियोजनाओं पर दस्तखत कर दिए गए हैं। इन नई परियोजनाओं की शुरुआत इस वर्ष के अंत तक होने की सम्भावना है।
डॉन अखबार के हवाले से वांग ने कहा कि “कृषि, शिक्षा, वोकेशनल ट्रेनिंग, उद्योग, जल सप्लाई में वृद्धि इत्यादि सभी अगले चरण में हमारी योजना का भाग है। बीते कुछ महीनो में पाकिस्तान में चीनी निवेशको में वृद्धि हुई है।”