Fri. Dec 27th, 2024
    shripad naik

    पणजी, 2 जून (आईएएनएस)| नवनियुक्त रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने रविवार को कहा कि चीन पाकिस्तान के मुकाबले कम आक्रामक है।

    केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने गृह राज्य के दौरे पर आए मंत्री ने कहा कि सरकार ने घुसपैठियों से निपटने रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

    यह पूछे जाने पर कि कौन-सा पड़ोसी देश भारत के लिए चेतावनी है? नाईक ने कहा, “दोनों। चीन की आक्रामकता अपेक्षाकृत कम है। लेकिन पाकिस्तान और अन्य आतंकवादी समूहों से सरकार निपटेगी।”

    रक्षा राज्य मंत्री बनाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए नाईक ने कहा कि मोदी ने ‘आतंकवाद और घुसपैठ’ पर लगाम लगाने को प्राथमिकता पर लिया है।

    उन्होंने कहा, “सरकार ने घुसपैठ रोकने के लिए रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। खासकर कश्मीर में। सरकार चाहती है कि घुसपैठ बंद हो और विभाजनकारी ताकतों को देश से समाप्त किया जाए।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *