Sun. Jan 5th, 2025
    बम धमाका

    पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के क्वेटा शहर में बम धमाके से एक बचावकर्मी की मौत हो गयी है और 10 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह हमला गुरूवार शाम को क्वेटा के खेजई चौक इलाके में हुआ था। पहला विस्फोट इस इलाके में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में हुआ था।

    इसके बाद दूसरा विस्फोट तब हुआ जब घटना स्थल पर बचावकर्मी और पत्रकार एकजुट हुए थे। बलूचिस्तान प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि “हताहत की संख्या की पुष्टि लिअकात शहवानी ने की है।” शहवानी ने बताया कि छह पुलिसकर्मी। एक टीवी रिपोर्टर और एक कैमरामैन घायलों की सूची में शुमार है।

    घायलों को क्वेटा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की कार्रवाई को शुरू कर दिया है।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *