पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रान्त के क्वेटा शहर में बम धमाके से एक बचावकर्मी की मौत हो गयी है और 10 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह हमला गुरूवार शाम को क्वेटा के खेजई चौक इलाके में हुआ था। पहला विस्फोट इस इलाके में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर में हुआ था।
इसके बाद दूसरा विस्फोट तब हुआ जब घटना स्थल पर बचावकर्मी और पत्रकार एकजुट हुए थे। बलूचिस्तान प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि “हताहत की संख्या की पुष्टि लिअकात शहवानी ने की है।” शहवानी ने बताया कि छह पुलिसकर्मी। एक टीवी रिपोर्टर और एक कैमरामैन घायलों की सूची में शुमार है।
घायलों को क्वेटा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की तहकीकात की कार्रवाई को शुरू कर दिया है।