Fri. Nov 22nd, 2024
    राजीव शुक्ला

    पाकिस्तान पर अब सुरक्षा और खास तौर पर क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भरोसा नहीं है” ऐसा कहना है आईपीएल के चैयरमेन और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला का। दरअसल, आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला 24 दिसंबर, रविवार को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की वर्किंग कमेटी की एक बैठक का हिस्सा बनने उपस्थित हुए थे, एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पकिस्तान के साथ क्रिकेट के विषय में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “आज ही सीमा पर हमारे एक मेजर समेत चार जवान शहीद हुए हैं, ऐसे में आप किसी देश के साथ खेल संबंध कैसे बना सकते हैं”।

    आपको बता दें पकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए राजीव शुक्ला ने साफ़ तौर पर कहा कि अब तो भारत भविष्य में पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेलेगा और न ही खेल के संबंध बनाने का प्रयास करेगा, हमें अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा से जरा भी खिलवाड़ नहीं करना है, पाकिस्तान से अब भारत फिलहाल तो कोई भी क्रिकेट संबंध नहीं रखेगा।

    राजीव शुक्ला ने आगे कहते हुए बोला कि “किसी भी देश के साथ खेल के संबंध तभी स्थापित हो सकते है जब उन दोनों देशों के मध्य सभी प्रकार के संबंध कुशल हो, हां अगर उन दोनों में अधिक मित्रता न हो तो बैर भी न हो और इस समय पाकिस्तान के साथ ऐसे संबंध नहीं है कि हम उनके साथ क्रिकेट की श्रृंखला का आयोजन कर सके या फिर साफ़ शब्दों में कहें तो भय और असुरक्षा के वातावरण में खेल नहीं खेला जा सकता है”।