Mon. Jan 13th, 2025
    विराट कोहली शतक

    भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में काफ़ी लोगों ने काफी कुछ कहा जा चुका है- अच्छा या बुरा, मग़र उन्होंने आलोचनाओं पर विचार किया और प्रशंसाओं को स्वीकार किया। ऐसा वाक़या शायद ही कभी सामने आया होगा कि विराट कोहली किसी के बयान को दिल पर ले बैठे हों और कटुवचन बोले हों, अपने उग्र स्वभाव को विराट मैदान पर ही ज़्यादातर इस्तेमाल करते हैं, और आलोचकों को अपने बल्ले से जवाब देते हैं। उन्हें एक बार फिर शतक जड़ने की वजह देते हुए, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच मिक्की आर्थर का दावा है कि, “विराट निःसंदेह एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं, पर उनके लिए यहां पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाना चुनौतीपूर्ण होगा!”

    मिक्की आर्थर को यह जान लेना चाहियें की विराट पहले भी पकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं और जिस तरह का माहौल किसी भी भारत-पाकिस्तान के मैच या सिरीज़ के दौरान बनता है, वह विराट की उग्रता की आग में घी डालता है। कप्तान कोहली ने वर्तमान दक्षिण अफ्रीका सीरीज में सर्वाधिक रन बना कर यह साबित भी कर दिया है कि वे अच्छे से जानते हैं कि अपनी उग्रता को अपने विरोधी के विरुद्ध कैसे प्रयोग में लाया जाए। इसीलिए, पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में 45.90 और टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 84.66 का एवरेज रखने वाले कोहली को शतक जड़ने के लिए इस बात का फ़र्क़ नहीं पड़ेगा कि वे भारत में खेल रहें हैं या पाकिस्तान में क्योंकि अच्छा खिलाड़ी कहीं भी हो, वो अच्छा ही प्रदर्शन करने का दम रखता है।

    हालांकि कोच आर्थर के दावे में थोड़ा सा वज़न इस बात से ज़रूर आ जाता है कि विराट कोहली ने ना तो अब तक पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान में ही कोई मैच खेला है और ना ही कोई टेस्ट मैच। वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों में पार्थिव पटेल, गौतम गंभीर, एम एस धोनी आदि ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम यह मुकाम है। आर्थर के दावे के बाद यदि कभी भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर निकट भविष्य में जाती है तो वहां पर कोहली का शतक लगाना उतना ही मज़ेदार होगा जितना सनी देओल द्वारा ग़दर फ़िल्म में नल उखाड़ना था।