Thu. Dec 19th, 2024
    हाफिज सईद पाकिस्तान

    पाकिस्तान चुनाव आयोग ने आतंकी हाफीज़ सईद और उसकी पार्टी मिली मुस्लिम लीग को चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है।

    खबर के अनुसार हाफीज़ सईद ने पाकिस्तान में होने वाले चुनावों के लिए अर्जी डाली थी। हाफीज की इस अर्जी को चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया और उन्हें चुनाव लड़ने से मना कर दिया। सूत्रों के अनुसार उनकी पार्टी मिली मुस्लिम लीग पर हाफीज सईद की तसवीरें लगी थी, जिए चुनाव आयोग ने ख़ारिज कर दिया।

    जाहिर है जब से अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद को आतंकी करार दिया था, तबसे हाफीज सईद पाकिस्तान में नज़रबंदड के रूप में रह रहा है। पाकिस्तान में अब चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में सईद को लगता है कि यह उसके पास मौका है पाकिस्तान की राजनीति में पैर ज़माने का।

    हांलांकि पाकिस्तान ने हाफीज सईद के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पाकिस्तान पर लगातार अमेरिका और भारत का दबाव बढ़ता जा रहा है, जिसका उसे अब आभास हुआ है।

    कल ही पाकिस्तान के विदेश मंत्री आसिफ ख्वाजा ने माना था कि उनके देश में आतंकवाद पनप रहा है और उन्हें इसे रोकना होगा। ख्वाजा ने कहा था, कि पाकिस्तान में लश्कर और जैश ए मोहम्मद को रोकना होगा।

    कई सालों से पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद ने अब पाकिस्तान को ही अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया है। पाकिस्तान पर अमेरिका ने वित्तीय सहायता पर रोक लगा दी है। चीन ने भी हाल ही में ब्रिक्स के दौरान पाकिस्तान को आतंकवादी देश माना था। इस सबके बाद पाकिस्तान को पहली बार आभास हुआ है, कि उसे आतंकवाद को रोकना चाहिए।

    भारत भी हाफीज़ सईद को कई सालों से पकड़ने की कोशिश कर रहा है। हाफीज सईद वही आतंकवादी है, जिसने 2008 में मुंबई पर हमले करवाए थे। तबसे ही भारत उसके पीछे पड़ा है, लेकिन पाकिस्तान लगातार उसे बचाता आया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।