Tue. Nov 5th, 2024
पाकिस्तान

सिंध के विभिन्न ग्रामीण भागो में ऑनर किलिंग के साल 2019 के पहले छह महीनो में 70 मामले सामने आये हैं। यह स्थानीय मीडिया का अधिकारिक आंकड़ा है। अधिकारिक आंकलन के मुताबिक, इस साल सिंध के विभिन्न भागो में जनवरी से जून तक 78 लोगो की हत्या की गयी है।

सिंध में यह 78 मामले ऑनर किलिंग यानी कारो कारी के हैं जिसमे सिर्फ 65 मामलो को दर्ज को किया गया था। विभिन्न कारणों से 90 प्रतिशत मामलो की अभी भी सुनवाई से लंबित है। अधिकारिक आंकड़ो के मुताबिक, पुलिस के द्वारा अधिकतर मामलो का अभी निष्कर्ष भी नहीं निकला है।

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस सैयद कलीम इमाम ने इलाके में कारो कारी हत्याओ की जांच की स्थिति को देखने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी। इमाम ने पुलिस को मामले की तफ्शील से जानकारी में इस प्रान्त से सम्बंधित आरोप और रिहा किये गए लोगो की रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है।

उन्होंने अधिकारियो से आरोपों कोई कमी नहीं छोड़ने का का आग्रह किया है और अदालत में सुनवाई से पहले पर्याप्त सबूत जुटाने का आग्रह किया है। पुलिस के मुताबिक, कारो कारी हत्याकांड एक अपराधिक मामला है जिसकी विभागों और मानव अधिकार समूहों ने आलोचना की है।

इस तरीके के मामलो की तफ्तीश करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि अपराधी और पीड़ित दोनों एक ही परिवार और एक ही समुदाय के सदस्य होते हैं।

By कविता

कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *