Wed. Dec 25th, 2024
    एलओसी

    कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों को बढाने के लिए पाकिस्तान घुसपैठियों को भेज रहा है। सेना ने बुधवार को कहा कि उन्होंने लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो पाकिस्तानी नागरिको को गिरफ्तार किया है। यह दोनों आरोप भारतीय पक्ष में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

    पाकिस्तान की नापाक कोशिश

    सेना की 15 वीं बटालियन के जनरल कमांडिंग ऑफिसर जनरल केजीएस ढिल्लों और पुलिस के अतिरिक्त डायरेक्टर जनरल मुनीर खान ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दो विडियो को जारी किया जिसमे पाकिस्तानी नागरिक घुसपैठ की कोशिशको कबूल कर रहे हैं।

    जनरल ढिल्लों ने कहा कि “यह दो विडियो बेहद स्पष्टता से देखा रही है कि कैसे पाकिस्तानी अपनी सेना और नागरिको को कश्मीर की तरफ धकेल रहे हैं ताकि घाटी में शान्ति इ खलल डालकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा सके।

    दोनों पाकिस्तानी नागरिक लश्कर से जुड़े हुए हैं और उन्हें सेना ने 21 अगस्त को एलओसी के नजदीक गुलमर्ग सेक्टर के करीब गिरफ्तार किया था। सेना को एक ख़ुफ़िया इनपुट मिला था कि सात आतंकवादियों का एक समूह इस इलाके में प्रवेश की कोशिश कर रहा है।

    विडियो में पाकिस्तानी नागरिक खुद की पहचान मोहम्मद खलील और मोहम्मद नाजिम के तौर पर बता रहे हैं और खुद को पाकिस्तान के रावलपिंडी का बता रहे हैं। नाजिम ने कहा कि “जम्मू कश्मीर में प्रवेश के लिए पाकिस्तानी सेना ने हमारी बेहद मदद की थी और हमारा काम भारतीय सेना की इकाइयों को निशाना बनाना था।”

    दोनों ने कबूल किया कि उनको प्रशिक्षण लश्कर और पाकिस्तानी सेना ने दिया है। जनरल ढिल्लों ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में घुसपैठ के लिए बेहद उत्सुक है और घाटी की शान्ति को खत्म करना चाहता है। पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर के सभी लांच पेड आतंकवादियों से भरे पड़े हैं।

    पाक कश्मीर की शान्ति में खलल डाल रहा

    उन्होंने कहा कि “कारगिल के युद्ध के दौरान भी पाकिस्तान ने अपने सैनिको के शव वापस लेने से इंकार कर दिया था और अब वह अपने नागरिको के शवो को वापस लेने से इनकार कर रहे हैं। अब हमारे पास जीवित आतंकवादी है जो पाकिस्तान के नागरिक है।”

    उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान की सेना दिन और रात कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ के लिए कोशिश करती रहती है लेकिन इस प्रयासों से प्रभावी तरीके से निपटा जा रहा है। हमने पाकिस्तानी डिजीएमओ को बताया दिया है कि हमारी हिरासत में दो पाकिस्तानी नागरिक है।”

    मुनिर खान ने कहा कि “हमारा प्रमुख उद्देश्य नियम या कानून के दौरान नागरिक हताहत को न होने देना है। नजर न लगे, लेकिन कायदे कानून के साथ ही अभी तक कोई नागरिक हताहत नहीं हुई है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *