Thu. Jan 23rd, 2025
    पाकिस्तान पर हमले का आरोपA boy waves a flag to attract customers as he sells patriotic memorabilia, ahead of Pakistan's Independence Day, at a stall in Karachi, Pakistan August 2, 2018. REUTERS/Akhtar Soomro

    इस्लामाबाद, 26 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सोमवार को कश्मीर मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री के सूचना के विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान इस खबर को ट्विटर पर साझा की।

    अवान ने शनिवार को कहा कि खान के संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर को संबोधन के मद्देनजर संघीय सरकार श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम शुरू करेगी।

    आवान ने कहा है कि इन कार्यक्रमों के हिस्से के तौर पर इमरान खान राष्ट्र को संबोधित करेंगे और कश्मीर पर एकता व सौहार्द का स्पष्ट संकेत देने के लिए एक हफ्ते के भीतर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा।

    भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद से इमरान खान इस फैसले को लेकर अक्सर भारत को कोसते रहे हैं।

    अपने नवीनतम हमले में इमरान ने शुक्रवार को ट्विटर पर चेतावनी दी कि भारत द्वारा कश्मीर मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए गुप्त ऑपरेशन किए जाने की संभावना है।

    इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए साक्षात्कार में इमरान खान ने कहा था कि पाकिस्तान अब ज्यादा समय तक भारत के साथ बातचीत का प्रयास नहीं करेगा, क्योंकि उसने बार-बार शांति की पहल को अस्वीकार किया है।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *