Thu. Jan 23rd, 2025
    पाकिस्तान

    पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन विभाग ने बुधवार को सूचना जारी है कि कराची हवाई क्षेत्र के तीन मार्ग 28 से 31 अगस्त तक बंद रहेगे। सभी अंतरराष्ट्रीय विमानों को कराची के इन तीन हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने को नजरअंदाज करने को कहा गया है। विभाग ने हवाई क्षेत्र को बंद करने का कोई कारण नहीं दिया है।

    हाल ही में पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि भारत के साथ हवाई क्षेत्र  को पूरी तरह बंद करने पर पाक विचार कर रहा है। साथ ही कैबिनेट अफगानिस्तान के साथ भारत को व्यापार करने के लिए पाकिस्तान की सरजमी का इस्तेमाल करने पर भी प्रतिबन्ध लगाने की योजना बना रहा है।

    मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि “भारत के सार्थ हवाई क्षेत्र को पाकिस्तान पूरी तरह बंद करने पर विचार कर रहा है। अफगानिस्तान के साथ व्यापार करने के लिए पाकिस्तानी सरजमीं के इस्तेमाल पर भी प्रतिबन्ध लगाने की योजना बनायीं जा रही है। इस निर्णय के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचारधीन है।”

    जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीने के कारण भारत और पाक के बीच तनाव काफी बढ़ गया है और इस्लामाबाद इस मामले का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की कोशिश कर रहा है।

    अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बयान से पाकिस्तान हक्का बक्का रह गया कि जम्मू कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। भारत के जम्मू कश्मीर पर निर्णय लेने के दो दिन बाद ही खान ने सऊदी प्रिंस को कॉल किया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *