जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। पाक के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कराची के तीन अहम एयरस्पेस को 28 से 31 अगस्त तक बंद करने का ऐलान किया था और इसका मकसद बलोचिस्तान से मिसाइल को दागना हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण रेंज से संभावित मिसाइल टेस्ट फायरिंग के कारण एयरमेन को नोटिस और नौसेना की चेतावनी जारी की है। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को कराची हवाई क्षेत्र में तीन विमानन मार्गों से न गुज़रने के लिए कहा गया है।
खान ने टीवी के संबोधन में कहा कि “उनका देश कश्मीर के लिए किसी भी हद तक जायेगा और कश्मीर के लिए इस्लामाबाद परमाणु ताकत का इस्तेमाल करने से भी नहीं हिचकिचाएगा।”
मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट किया था कि “प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के लिए विमानन क्षेत्र पर पूर्ण पाबंदी लगाने पर विचार कर रहे हैं। पाकिस्तान की कैबिनेट ने मंगलवार को भारत को उड़ान के लिए देश के विमानन क्षेत्र तथा अफगानिस्तान के साथ व्यापार के लिए सरजमी के इस्तेमाल करने से रोकने के विचार पर चर्चा की थी।”
पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद फरवरी में अपना एयरस्पेस को पूरी तरह बंद कर दिया था। पाकिस्तान ने नयी दिल्ली, बैंकाक और क्वालालंपुर को छोड़कर बाकी सभी उड़ानों के लिए 27 मार्च को अपना विमान क्षेत्र खोला दिया था।