Sun. Nov 17th, 2024
    करतारपुर बॉर्डर भारत पाकिस्तान

    करतारपुर सीमा दोबारा खोले जाने को लेकर चल रहीं अटकलों पर रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने विराम लगा दिया है। जनरल सिंह ने कहा की पाकिस्तान की ओर से सीमा खोलने का कोई ऑफर नहीं आया है।

    इमरान सरकार की तरफ से अभी तक कोई सूचना नहीं आई है बहरहाल ये विवाद लंबे समय तक चलने वाला है। अगर पाक सरकार का इस पर कोई प्रस्ताव आता है तो मीडिया को इत्तल्लाह कर दिया जाएगा।

    हाल ही में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान दिया था कि गुरु नानक साहेब की 550 वीं सालगिरह के पवित्र अवसर पर पाकिस्तान सरकार करतारपुर सीमा के दरवाजे खोल देंगी।

    नानक साहेब की 550 वीं वर्षगाँठ अगले वर्ष यानी 2019 में होगी। साथ ही सिद्धू ने कहा था कि अगर ये शुभ काज होता है तो पंजाब की जनता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

    पंजाब के गुरदासपुर से करतारपुर बॉर्डर की दूरी लगभग 3 कि.मी. है। करतारपुर सीमा खुलने से सिख श्रद्धालु सीधा पाकिस्तान में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारा जा सकेंगे।

    इस ऐतिहासिक स्थल पर सन 1539 में सिख समुदाय के संस्थापक गुरु नानक देव का देहांत हुआ था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *