करतारपुर सीमा दोबारा खोले जाने को लेकर चल रहीं अटकलों पर रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने विराम लगा दिया है। जनरल सिंह ने कहा की पाकिस्तान की ओर से सीमा खोलने का कोई ऑफर नहीं आया है।
इमरान सरकार की तरफ से अभी तक कोई सूचना नहीं आई है बहरहाल ये विवाद लंबे समय तक चलने वाला है। अगर पाक सरकार का इस पर कोई प्रस्ताव आता है तो मीडिया को इत्तल्लाह कर दिया जाएगा।
हाल ही में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बयान दिया था कि गुरु नानक साहेब की 550 वीं सालगिरह के पवित्र अवसर पर पाकिस्तान सरकार करतारपुर सीमा के दरवाजे खोल देंगी।
नानक साहेब की 550 वीं वर्षगाँठ अगले वर्ष यानी 2019 में होगी। साथ ही सिद्धू ने कहा था कि अगर ये शुभ काज होता है तो पंजाब की जनता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
पंजाब के गुरदासपुर से करतारपुर बॉर्डर की दूरी लगभग 3 कि.मी. है। करतारपुर सीमा खुलने से सिख श्रद्धालु सीधा पाकिस्तान में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारा जा सकेंगे।
इस ऐतिहासिक स्थल पर सन 1539 में सिख समुदाय के संस्थापक गुरु नानक देव का देहांत हुआ था।