पाकिस्तान की टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि अगर अब वह अपनी कप्तानी मे विफल होते है तो वह कप्तानी का पद छौड़ देंगे।
सलीम खालिक जो की एक स्पोर्टस जर्नालिस्ट है सरफराज उनकी पुस्तक के विमोचन के लिए आए थे, उन्होने उस वक्त मीडिया से बात करते हुए कहा कि “उन्हे पता है कि उन्हे टेस्ट कप्तानी छोड़नी पड़ेगी अगर अब वह टेस्ट मैच मे हार का कारण रहे तो। सरफराज ने कहा कि अच्छे परिणामो के बिना कप्तान बने रहना समझ मे नही आता है, और अगली आने वाली टेस्ट सीरीज मेरी कप्तानी के लिए अग्नि परीक्षा होगी।”
उन्होने यह भी कहा की टीम ने न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कई चीजो मे सुधार किया है, उन्होने यह भी कहा की हमारी टीम न्यूजीलैंड से आसानी से टेस्ट सीरीज जीत सकती थी लेकिन हमे अपनी गलतियो के कारण इस टेस्ट सीरीज मे हार मिली।
सरफराज ने कहा ” दक्षिण-अफ्रीका की टीम के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज मे हमारी टीम सकरात्मक और निडर क्रिकेट खेलेगी।”
उन्होने यासिर शाह की तारीफ की और कहा की हम आगे भी आशा करते है कि वह ऐसा प्रदर्शन जारी रखे ,और पाकिस्तान की टीम से ऐसे ही मैन आफ दा सीरीज जीते।
पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड से टेस्ट मैच की सीरीज 2-1 से हारी जिसके कारण टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग मे भी नुकसान हुआ है, पाकिस्तान की टीम एक स्थान नीचे खिसकर 7वें स्थान पर आ गयी है औऱ श्रीलंका की टीम उनसे एक प्वाइंट से आगे हैं, पाकिस्तान की टीम के पास इस सीरीज से पहले 95 प्वाइंट थे लेकिन न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद उन्हे तीन प्वाइंट का नुकसान हुआ और अब वह 92 अंको के साथ सातवे स्थान पर है। वही न्यूजीलैंड की टीम 105 अंको के साथ अभी भी चौथे स्थान पर हैं, न्यूजीलैंड की टीम इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 102 अंको पर थी, लेकिन कुछ अंश अंको के कारण वह चौथे स्थान पर थी। दक्षिण-अफ्रीका को पीछा करने के लिए उनको 2 प्वाइंट की जरुरत है क्योकि दक्षिण-अफ्रीका की टीम 106 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है।