Fri. Nov 22nd, 2024
    ट्रम्प और पाकिस्तान

    अमेरिका के रक्षा अधिकारी जिम मैटिस के मुताबिक अमेरिका और पाकिस्तान को आतंवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना चाहिए।

    पिछले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी अफगानिस्तान नीति पर दिए भाषण में पाकिस्तान को आतंकवादियों को शरण देने वाला देश बताया था। इसपर पाकिस्तान ने कड़ा विरोध किया था। पाकिस्तान की और से कई अहम् बैठकों को रद्द कर दिया गया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी अपना अमेरिकी दौरा टाल दिया था।

    पाकिस्तान के रवैये पर अमेरिका में एक प्रेस मुलाक़ात के दौरान वहां के रक्षा अधिकारी जिम ने कहा कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान को अमेरिका के साथ मिलकर लड़ाई लड़नी चाहिए। मैटिस ने कहा, ‘हम आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान का सहारा लेना चाहते हैं। मुझे लगता है कि एक जिम्मेदार देश को ऐसा ही करना चाहिए।’

    इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान को मिलने वाली आर्थिक सहायता को भी बंद कर दिया है। अमेरिका का दावा है कि पाकिस्तान को इतनी बड़ी आर्थिक सहायता देने के बाद भी उसकी और से सहयोग नहीं मिल रहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।