Sun. Jan 5th, 2025
    पाकिस्तानी हवाई मार्ग

    पाकिस्तान उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि “11 मार्च तक मुल्क का एयरस्पेस सभी पारवहन फ्लाइट्स के लिए बंद रहेगा। पाकिस्तान के हवाई मार्ग को 11 मार्च को दोपहर 3 बजे तक बंद रखा जायेगा।”

    नेशन.कॉम के मुताबिक शुक्रवार को मंत्रालय ने ऐलान किया था कि शनिवार को दोपहर 3 बजे से सभी फ्लाइट्स के लिए पाकिस्तानी हवाई मार्ग खुल जायेगा।

    अलबत्ता, पाकिस्तान के उत्तर और दक्षिण हवाई मार्ग से कुछ ट्रांजिट फ्लाइट्स को उड़ान भरने या लैंड करने की इजाजत दी जाएगी। सिआलकोट के रहीम यार खान और सुक्कुर एयरपोर्ट भी 11 मार्च तक बंद रहेंगे, जो शनिवार तक खुले थे। सूचना के मुताबिक पाकिस्तान में प्रवेश और निकास के लिए केवल विशिष्ट हवाई मार्ग का ही इस्तेमाल किया जायेगा।

    27 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के मध्य तनाव में इजाफा होने के बाद पाकिस्तान में अपने अधिकतर हवाई मार्ग को बंद कर दिया था।

    इस कारण पाकिस्तान के नंगा पर्बत पर फंसे ब्रितानी और इटली के पर्वतरोही को ढूंढने में भी काफी परेशानी आ रही थी। क्योंकि रेस्कयू टीम को हेलीकॉप्टर भेजने की इजाजत का इंतजार करने के लिए फोर्स किया जा रहा था। पर्वतरोही डेनियल नार्डी और टॉम बलार्ड को आखिरी बार 24 फरवरी को सुना गया था।

    पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि “एयरस्पेस को गुरूवार तक बंद रखा जायेगा।” देश में कराची, पेशावर, क्वेटा, इस्लामाबाद, लाहौर और फैसलाबाद के हवाईअड्डे ही संचालित हो रहे हैं। पाकिस्तान ने कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए हवाई मार्ग को 1 मार्च  को खोल दिया था।

    बुधवार को पाकिस्तान के एफ-16 विमान ने सीमा का उल्लंघन किया था। एयर स्पेस के उल्लंघन के बाद पाक की सेना ने भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को हिरासत में ले लिया था। भारत ने सैनिक को सुरक्षित और जल्द वापस लौटाने की मांग की थी और पाक सेना की हिरासत में विंग कमांडर को कुछ नहीं होना चाहिए। शुक्रवार को सुरक्षित विंग कमांडर को भारत के सुपुर्द कर दिया गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *