पाकिस्तान ने इंकार किया कि वह एफ-16 विमान का इस्तेमाल कर रहा था जिसमे से एक भारत ने मार गिराया था। पाकिस्तान ने भारत के इस दावे को खरिज किया था और कहा कि एफ-16 लड़ाकू विमान इस्तेमाल नहीं किया था, वायुसेना ने इसके खिलाफ सबूत पेश किए हैं।
पाक का झूठ बेनकाब
इस प्रेस कॉफ्रेंस में एयर वाइस मार्शल कपूर ने बताया कि पाक कहता रहा है उसने एफ 16 का इस्तेमाल नही किया लेकिन भारत प्रशासित कश्मीर में एमरैम मिसाइल के टुकड़े बरामद हुए हैं। विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई पर उन्होंने कहा कि उनके वापसी की ख़ुशी है लेकिन पाक ने ऐसा जेनेवा कन्वेंशन के तहत किया है।
वायुसेना ने कहा कि पाक झूठे दावे कर रहा है, मिसाइल के टुकड़ों के आलावा इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर भी मिले हैं जो पाक के दावे को गलत बताते हैं।
हम शान्ति चाहते हैं
भारतीय सेना के मेजर जनरल सुरेंद्र सींग महल ने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने भारतीय सेना को निशाना बनाया था लेकिन हमने अंतर्राष्ट्रीय रेखा और नियंत्रण रेखा पर पूरी तैयारी कर रखी है और किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। उन्होंने कहा कि हम शान्ति की कामना करना चाहते हैं, लेकिन भड़काऊ कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एयर वाइस ने बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई पर कहा कि “हमारे पास सबूत है कि वहां कितने लोग मारे गए हैं और अभी यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि हमने कितने लोगों को मारा है। हमारे पास सबूत है जो इलाके हमें नष्ट करने थे हमने कर दिए थे। अब यह सरकार पर है कि वह कब सबूत जारी करती है।”
सेना के मेजर जनरल ने कहा कि “पिछले दो दिनों में कम से कम 35 बार पाकिस्तान में सीजफायर का उल्लंघन किया है और भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।”