Mon. Dec 23rd, 2024

    पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की चौतरफा आलोचनाएं हो रही है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार देश से सभी आतंकी संगठनों का सफाया कर देगी, जो देश के बाहर हमलों में शामिल होंगी।

    इमरान खान ने बीते अगस्त में सत्ता पर काबिज होने के बाद कहा था कि पूर्ववर्ती सरकार पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रही थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने किसी संगठन और व्यक्ति पर किसी तरह की कार्रवाई नही की थी।

    इमरान खान की यह टिप्पणी साबित करती है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठन अभी भी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि तहरीक ए इंसाफ पार्टी के सत्ता में आने के बाद नेशनल एक्शन प्लान को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके तहत आतंकवाद और अतिवाद से निपटने पर जोरो से कार्य जारी है।

    सिंध प्रान्त के थापरकर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए देश के हालातों पर बातचीत की थी। पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

    पुलवामा आतंकी हमला एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किया गया था, जिसने विस्फोटक से भरी कार को सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी थी। काफिले में 70 से अधिक वाहन और 2,500 से अधिक कर्मी थे। हमला तीन साल में सबसे बड़ा हमला है। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी समूह ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।

    पाक विभाग ने मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद को शुक्रवार को लाहौर में स्थित जमात उद दावा के मुख्यालय में धर्मोपदेश देने से रोक दिया है। हाल ही में पाक विभाग ने लाहौर में जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत के मुख्यालय को जब्त कर लिया था।

    कानून स्थापित करने वाले विभागों ने 100 से अधिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और 200 से अधिक मदरसों को नियंत्रण में ले लिया है। साथ ही सैकड़ों अन्य सुविधाएं और प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़ी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *