Thu. Jan 23rd, 2025
    आसिफ अली ज़रदारी

    इस्लामाबाद, 14 जून (आईएएनएस)| पाकिस्तान (Pakistan) के नेशनल अकाउंटबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) की बहन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी पीपीपी की नेता फरयाल जालपुर को धनशोधन से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार कर लिया।

    जियो न्यूज के अनुसार, तालपुर की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब एनएबी ने पीपीपी के सह-अध्यक्ष जरदारी को इस सप्ताह के प्रारंभ में गिरफ्तार कर लिया था। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने जरदारी और तालपुर की अग्रिम जमानत खारिज कर दी थी।

    जरदारी की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष ने जोरदार प्रतिक्रिया जाहिर की और पीपीपी के कार्यकर्ताओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया, खासतौर से सिंध में।

    जरदारी और तालपुर के पास और सर्वोच्च न्यायालय में अपील करने का विकल्प है।

    एनएबी चार ऐसे मामलों की जांच कर रहा है, जिनमें जरदारी और उनकी बहन प्रमुख आरोपी हैं। ये मामले दोनों नेताओं की निजी कंपनियों को हुए लाखों रुपये के लेनदेन से जुड़े हुए हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *