Mon. Dec 23rd, 2024
    आतंकी हमला

    अमेरिका ने दावा किया है कि भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव अधिक हो सकता है। अमेरिका ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकी भारत में हमले की फिराक में है। नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डैन कोट्स ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवादी समूह भारत में आतंकी हमले जारी रखेंगे। इससे दोनों देशों के बीच में खतरा बढ़ सकता है।

    हाल ही में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू के सुंजावन सैन्य कैम्प में घुसकर हमला किया जिसमें 6 जवान व 1 नागरिक की मौत हो गई। कोट्स ने सीनेट की सिलेक्ट कमेटी को बताया की पाकिस्तान की नजदीकी चीन के साथ ज्यादा बढ़ रही है जो भारत व अमेरिका दोनों के लिए खतरा हो सकता है। पाकिस्तान नए परमाणु हथियारों का भी निर्माण कर रहा है।

    पाकिस्तान के आतंकी समूह भारत में हमले करने के लिए पाक में सुरक्षित स्थान पर ठहरे हुए है। हालांकि कोट्स ने किसी आतंकी संगठन का विशेष तौर पर नाम नहीं लिया है। अमेरिका के खुफिया प्रमुख का बयान ऐसे समय आया है जब भारत जम्मू में आतंकी हमलों का दंश झेल रहा है।

    इससे साबित होता है कि आने वाले समय में पाकिस्तान भारत में और आतंकी हमले करवा सकता है। भारत व पाकिस्तान के लिए अमेरिका ने कहा कि दो एशियाई पड़ोसियों के बीच तनाव की उम्मीद अधिक लग रही है। पाक के आतंकवादी समूह भारत के साथ ही अफगानिस्तान में भी हमले की फिराक में है।

    गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने पर अमेरिका कई बार पाक के ऊपर जमकर आरोप लगा चुका है। इस साल की शुरूआत में तो ट्रम्प ने पाक को देने वाली आर्थिक सहायता राशि पर भी रोक लगा दी थी।

    कोट्स ने भारत व चीन संबंधो को लेकर कहा कि भले ही डोकलाम विवाद रूक गया हो लेकिन फिर भी दोनों देशों के बीच में तनाव बना हुआ है।