Wed. Dec 25th, 2024
    पाकिस्तान और अफगानिस्तान

    अफगानिस्तान के उप विदेश मंत्री इदरीस ज़मान ने मंगलवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से बातचीत की थी ताकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बहाल किया जा सके। इसके बदले में कुरैशी ने ज़मान को सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में शान्ति और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्ध है।

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, अफगानिस्तान और क्षेत्र में समृद्धता और विकास के लिए पाकिस्तान पूर्व ही प्रतिबद्ध है। ज़मान अभी पाकिस्तान की यात्रा पर हैं और वह अफगानिस्तान-पाकिस्तान एक्शन प्लान फॉर पीस एंड सॉलिडेरिटी की पहली तिमाही के समीक्षा सत्र में शामिल होंगे।

    इस योजना का बीते वर्ष मई में गठन किया गया था और इसने पाकिस्तान व अफगानिस्तान के सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक और ढांचागत फ्रेमवर्क मुहैया किया था। यह यंत्र पांच कार्यकारी समूहों के आधार पर कार्य करता है जिसमे, राजनीतिक-कूटनीतिक, सैन्य से सैन्य सहयोग, ख़ुफ़िया सहयोग, अर्थव्यवस्था और शरणार्थी शामिल है।

    पाकिस्तानी प्रतिनिधि समूह की अध्यक्षता करने वाले सोहैल महमूद ने दोहराया कि “अफगानिस्तान के साथ इस्लामाबाद भाईचारे के करीबी संबंधो को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह संयुक्त विश्वास पर आधारित होंगे जो दोनों देशों के लिए लाभकारी होंगे।”

    पाकिस्तानी पक्ष ने शांतिपूर्ण, स्थिर, संयुक्त और समृद्ध अफगानिस्तान की प्रतिबद्धता को दोहराया था, वह अफगानिस्तान में और पड़ोसी मुल्कों में शान्ति के लिए प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान ने कहा कि अफगान में शान्ति और स्थिरता केवल समावेशी, अफगान नियंत्रित शान्ति वार्ता और सुलह प्रक्रिया से ही हासिल की थी।

    उन्होंने कहा कि “एपीएपीपीएस सामान्य चुनौतियों को कम करने के लिए बेहतरीन मंच है और वह द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर तक लेकर जाएगी। इस बैठक का आयोजन बीते वर्ष काबुल में किया था।” बीते माह अफगान राष्ट्रीय सलाहकार हमदुल्लाह मोहिब ने प्रतिनिधि समूह ने इस्लामाबाद की यात्रा की थी, ताकि द्विपक्षीय संबंधों की अनियममिताओं को हटाया जा सके।

    अगली समीक्षा बैठक का आयोजन दिसंबर 2019 में काबुल में होगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *