पाकिस्तान के विज्ञान एवं तकनीक के मंत्री फवाद चौधरी ने गुरूवार को बताया कि वह साल 2022 में पहले व्यक्ति को अन्तरिक्ष में भेजेंगे। पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट कर बताया कि “यह ऐलान कर गौरवान्वित हूँ कि पाकिस्तान की तरफ से फ़रवरी 2020 तक पहले व्यक्ति को अन्तरिक्ष पर भेजने के लिए चयन प्रक्रिया की शुरुआत शुरू हो चुकी है। इसमें 50 लोगो का चयन किया गया है और यह हमारे इतिहास में सबसे बड़ा आयोजन होगा।”
चौधरी ने डॉन अखबार को बताया कि “चयन प्रक्रिया का आयोजन वायुसेना के निरिक्षण में होगी। अन्तरिक्ष पर व्यक्ति को भेजने की प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान ने चीन के साथ एक समझौता किया है क्योंकि इस्लामाबाद के समक्ष अपनी सेटेलाईट लॉन्चिंग सुविधा मौजूद नहीं है।”
अभी तक चीन की मदद से पाकिस्तान ने ऑर्बिट में दो सेटेलाईट को लांच किया गया है। हाल ही में भारत ने चंद्रयान-2 का सफलता पूर्वक लांच किया था।
भारत के चंद्रयान-2 को ले जाने वाले जियोसिंक्रोनाइज सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल – मार्क तृतीय (जीएसएलवी – एमके तृतीय) का यहां स्थित प्रक्षेपण स्थल से सोमवार को नियत समय अपराह्न् 2.43 बजे सफल प्रक्षेपण किया गया।
चंद्रयान-2 के साथ जीएसएलवी-एमके तृतीय को पहले 15 जुलाई को तड़के 2.51 बजे प्रक्षेपित किया जाना था। हालांकि प्रक्षेपण से एक घंटा पहले एक तकनीकी खामी के पाए जाने के बाद प्रक्षेपण स्थगित कर दिया गया था।