सेना की कम्युनिकेशन विंग ने मंगलवार को बताया कि “एक पाकिस्तानी सैन्य विमान प्रशिस्खन उड़ान के दौरान रावलपिंडी के शहर में क्रेश हो गया था। इसमें पांच क्रू सदस्यों और 12 नागरिको की मौत हो गयी है।”
इस क्रेश में 12 अन्य नागरिकों की गंभीर चोट लगी है और विमान में आग लग गयी थी। बचाव टीम मौका ए वारदात पर पंहुच गयी है और आग को बुझा दिया गया था। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मारे गए लोगों में 5 सैनिक भी हैं।
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में सूचित किया कि हादसे में विमान के दोनों पायलट मारे गए हैं। हादसे के कारण रावलपिंडी के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। बचाव दल के सदस्यों ने बताया कि विमान हादसे में कम से कम 12 लोग घायल हैं जिसमें से कई की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
Pakistan Army aviation aircraft on routine training flight crashed near Mora Kalu Rawalpindi. 17 people including 5 crew members, 2 officers ( Pilots) embraced Shahadat. pic.twitter.com/Iv78gXVCn5
— Zeshan Syed (@ZeshanSyed08) July 30, 2019
इस भयावाह हादसे के मद्देनजर पाकिस्तान सेना ने बचाव कार्य और राहत कार्य को तीव्र कर दिया है। हालाँकि इस हादसे का कारण अभी तक नहीं बताया गया है। विमान के क्रेश होने पर एक आवसीय ईमारत में आग लग गयी थी और कई घरो के ध्वस्त होने काकी भी सूचना है।
बचावकर्मियों ने बताया कि उड़ान भरने के बाद विमान ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया था और यह हादसा हो गया था। रात के गहरे अँधेरे के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी बाधायें उत्पन्न हुई थी।