Mon. Dec 23rd, 2024

    पाकिस्तान के हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ कर पवित्र ग्रंथो और मूर्तियों को आगजनी कर दिया था। प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसके खिलाफ सख्त प्रतिक्रिया दी है और गुनाहगारों के खिलाफ जल्द और ठोस कार्रवाई का आदेश दिया था। यह घटना खैरपुर जिले के कुंब शहर में बीते सप्ताह हुई थी।

    मंदिर में तोड़फोड़ के पश्चात अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए थे। इमरान खान ने ट्वीटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि “सिंध सरकार को अपराधियों के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। यह कुरान की शिक्षा के विरुद्ध है।” हिन्दू समुदाय के लोगों ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। यह मंदिर हिन्दू समुदाय के इलाके में स्थित था इसी कारण मंदिर की देखरेख के लिए किसी को नियुक्त नही किया था। क्योंकि उन्हें वह जगह सुरक्षित लगी थी।

    पाकिस्तानी खबरों के मुताबिक इस घटना के बाद हिन्दू समुदाय के लोगों ने शहर में प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान हिन्दू परिषद के सलाहकार राजेश कुमार हरदासनी ने हिन्दू मंदिरों की सुरक्षा के लिए विशेष टीम गठित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि “इस घटना के बाद हिन्दू समुदाय के बीच अशांति पैदा हो गयी हैं। इस तरह के हमले समस्त देश मे धार्मिक सौहार्द का माहौल खराब करने के लिए किए जाते हैं।”

    पुलिस ने कहा को वह हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है। किसी भी व्यक्ति या समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नही ली है। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में सिर्फ दो फीसदी हिन्दू धर्म के नागरिक हैं। इसमे से अधिकतर हिन्दू सिंध प्रांत में रहते हैं। हिन्दू समुदाय के लोग चरमपंथियों द्वारा परेशान करने की शिकायत करते रहते हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *