Wed. Jan 22nd, 2025
    इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान आज चीन की तीन दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरान क्षेत्रीय और द्विपक्षीय सार्थकता के मामले, चीन-पाक आर्थिक गलियारे और कश्मीर के मामले पर चर्चा करेंगे। इसके बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग नेपाल और भारत की यात्रा पर जायेंगे।

    इस यात्रा के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमन्त्री चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमन्त्री ली केकिंग के साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे। खान चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत परियोजनाओं के विस्तार पर चर्चा करेंगे। इसमें कृषि, उद्योग और सामाजिक-आर्थिक विकास के क्षेत्रों का सहयोग शामिल है।

    वह बीजिंग में चीन पाकिस्तान कारोबारी मंच को भी संबोधित करेंगे और दोनों देशो के बीच आर्थिक और व्यापारिक आदान-प्रदान का प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री इमरान खान चीनी उद्यमियों और विभिन्न कंपनियों के प्रमुखों से यात्रा के दौरान मुलाकात करेंगे।

    दोनों पक्ष चीन-पाकिस्तान व्यापार समझौते के दुसरे चरण पर तत्काल अमल करने पर चर्चा करेंगे। द्विपक्षीय कारोबार और व्यापार में विस्तार के लिए दोनों देशो ने मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की थी। वे सभी पाकिस्तानी एग्रो उत्पादों के कोटा के उन्मूलन की भी समीक्षा करेंगे।

    इसमें चावल, गेंहू, मक्का, सोयाबीन, चीनी और तम्बाकू शामिल है। एक वर्ष एक अंतराल में इमरान खान की यह तीसरी चीनी यात्रा है। उनके साथ विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, रेलवे के मंत्री शेख रशीद और वित्तीय सलाहकार हफीज शेख शामिल है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *