Mon. Dec 23rd, 2024
    इमरान खान

    पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को मुलाकात की थी और द्विपक्षीय संबंधो व संयुक्त हित के मामले पर चर्चा की थी। खान ने बीजिंग को दो दिवसीय यात्रा पर नेशनल पीपल्स कांग्रेस के चेयरमैन ली ज्हंशु से मुलाकात की थी और वह बीजिंग इंटरनेशनल होर्टीकल्चरल एग्जिबिशन के समापन समारोह में शामिल होंगे।

    पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री ने चीनी प्रधानमन्त्री ली कांग से ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपल से बीजिंग में वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने कई समझौतों और एमओयू पर दस्तखत किये थे। बीजिंग में इमरान खान का इस्तकबाल संस्कृतिक मंत्री लुओ शुगंग, पाकिस्तान में चीन के उच्चायुज्त यो जिंग और चीन में पाक के राजदूत नाघ्माना हाश्मी ने किया था।

    फाइनेंसियल एक्शन टास्क फाॅर्स की पेरिस में बैठक इस सप्ताह के अंत में आयोजित की जाएगी। पाकिस्तान के 40 बिन्दुओं के एक्शन प्लान का आंकलन किया जायेगा। पाकिस्तान को एंटी मनी लौन्डरिंग निगरानी समूह काली सूची में डाल सकता है।

    चीन इस वर्ष एफएटीऍफ़ की अध्यक्षता कर रहा है और यह पाकिस्तान के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। नेपाल और भारत की यात्रा पर चीनी राष्ट्रपति आगामी दिनों में जायेंगे और प्रधानमन्त्री की यात्रा इससे पूर्व हो रही है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *