Mon. Dec 23rd, 2024
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बड़ा झटका तब लगा जब पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पनामा पेपर लीक मामले में आरोपी घोषित कर दिया है। इसके चलते शरीफ पर प्रधानमंत्री पद छोड़ने का भी दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में यह देखना होगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा?

    अदालत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान की राजनीति में एक बार फिर बड़ा मोड़ आ गया है। अगले प्रधानमंत्री के नाम पर कई कयास लगाए जा रहे हैं। ख़बरों कि माने तो नवाज़ के छोटे भाई शहबाज़ कुर्सी पर बैठ सकते हैं। इसके अलावा देश के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।

    आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पर बेनामी प्रॉपर्टी और मनी लॉन्डरिंग के आरोप लगे थे। उनके और उनकी बेटी मरियम पर लंदन में अरबों रूपए की प्रॉपर्टी होने के आरोप थे। इस मामले का पिछले साल पनामा पेपर्स में खुलासा हुआ था। पनामा पेपर्स लीक मामले में अदालत ने आज नवाज़ शरीफ को आरोपी माना है और उन्हें तुरंत प्रधानमंत्री पद से हटने को कहा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।