Sat. Jan 4th, 2025
    जम्मू कश्मीर में तैनात भारतीय जवान

    जम्मू, 23 अगस्त (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया। राजौरी जिल के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में नायक राजीव थापा शहीद हो गए।

    भारतीय सेना ने बयान जारी करके कहा कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की पोस्ट को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसके परिणामस्वरूप पाकिस्तानी सैनिकों की भी मौत हो गई।

    पाकिस्तान के कितने सैनिक मरे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

    34 वर्षीय थापा पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के रहने वाले थे।

    सेना के एक अधिकारी ने कहा, “थापा बहुत बहादुर थे। वह अत्यधिक प्रेरित और ईमानदार जवान थे। राष्ट्र हमेशा उनके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए उसका ऋणी रहेगा।”

    पाकिस्तान की तरफ से अकारण की जा रही गोलीबारी में यह दूसरी क्षति है, जो भारत को हुई है।

    कृष्णा घाटी सेक्टर में मंगलवार को भी नायक रवि रंजन सिंह शहीद हो गए थे।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *