अक्षय कुमार की टॉयलेट: एक प्रेम कथा हाल ही में रिलीज़ की गयी। इस फिल्म ने शाहरुख़ खान की ‘जब हैरी मेट सेजल’ और सलमान खान की ट्यूबलाइट को भी पीछे छोड़ दिया। अक्षय की फिल्म ने अपनी रिलीज़ से महज़ 6 दिनों में 89.95 का व्यापार कर लिया। पर, इसके बावजूद फिल्म अपने रिलीज़ से एक हफ्ते में 100 करोड़ के क्लब में शामिल नहीं हो पायी। फिल्म ने अपने सातवे दिन मात्र 6 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इससे इसकी एक हफ्ते की कमाई 100 करोड़ तक तो नहीं पहुंची पर 95 .95 करोड़ का आकड़ा छू चुकी है।
#ToiletEkPremKatha Fri 13.10 cr, Sat 17.10 cr, Sun 21.25 cr, Mon 12 cr, Tue 20 cr, Wed 6.50 cr, Thu 6.10 cr. Total: ₹ 96.05 cr. 👍👍👍 #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2017
#ToiletEkPremKatha is expected to dominate in Week 2, despite new film releases today… It's a wave that won't slow down so soon… #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2017
इस फिल्म ने पहले दिन 13.10 करोड़, दूसरे दिन 17.10 करोड़, तीसरे दिन 21.25 करोड़ और चौथे दिन 12 करोड़, पांचवे दिन फिर रफ़्तार पकड़ी और 20 करोड़ की कमाई की, वही छटे दिन 6.50 करोड़, और हफ्ते के आखिरी दिन 6 करोड़ की कमाई की।
#ToiletEkPremKatha is FANTASTIC… Starting on a slow note, the biz multiplied rapidly on subsequent days due to SOLID word of mouth. #TEPK
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 18, 2017
इस फिल्म से उम्मीद थी कि यह बेशक अपनी रिलीज़ से एक हफ्ते के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। पर, दरअसल ऐसा रिकॉर्ड बनाने में अक्षय की फिल्म कामयाब नहीं हुई। अक्षय ने अपनी फिल्म के प्रचार में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। कभी, उन्होंने छोटे छोटे शहरो में जाकर लोगों को अपनी खुले में शौच रोकने की मुहीम के बारे में जागरूक किया, तो कभी जगह जगह शौचालय भी बनवाये। स्वच्छता का सन्देश दर्शा रही इस फिल्म को दर्शकों से भी सकारात्मक अनुक्रिया मिली, यह इसकी अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ़ है। साथ ही, टॉयलेट: एक प्रेम कथा साल की सबसे ज़्यादा शुरुआत करने वाली फिल्मों में से एक फिल्म भी बन गयी है। यह 2017 की छटी सबसे बड़ी ओपनर भी बन गयी है।