Wed. Jan 22nd, 2025

    मंगलवार को हुए लखनऊ में मेट्रो के उद्घाटन के अगले दिन ही मेट्रो को टेक्निकल फॉल्ट की वजह से रोकना पड़ा। लखनऊ में नई बनी मेट्रो बुधवार को आम जनता के लिए चालू की गयी, जिसे सुबह टेक्निकल फॉल्ट की वजह से करीब 20 मिनिट के लिए रोकना पड़ा।

    मंगलवार को उद्घाटन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह आये थे जिन्होंने खुद ही मेट्रो की सवारी की थी। जब बुधवार को लखनऊ मेट्रो को आम जनता के लिए शुरू किया गया तो, दुर्गापुरा और मवईया के बीच तकनीकी खराबी आने की वजह से मेट्रो को रोकना पड़ा। मेट्रो करीब 20 मिनिट के लिए रोकना पड़ा, जहां पैसेंजर्स को उतरा गया। लखनऊ की बाकी चारो मेट्रो सही चल रही है। तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो आलमबाग में 20 मिनिट के लिए रोकना पड़ा।

    लखनऊ के लोग 6 बजे से लगाकर 10 बजे तक मेट्रो में सफर कर सकते है। शुरुरात के चरण में मेट्रो को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग़ तक शुरू किया गया है। 8.5 किलोमीटर के इस सफर के लिए यात्री को अधिकतम 30 रूपये चुकाने होंगे। स्मार्ट कार्ड की सुवधा भी लखनऊ मेट्रो द्वारा उपलब्ध है, जिसकी कीमत 200 रूपये है। ये कार्ड हर मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होंगे।

    आगे पढें : लखनऊ मेट्रो : जानिये सभी फीचर्स और मेट्रो स्टेशन के नाम

    लखनऊ मेट्रो दो वजहों से खबरों में है। एक तो सियासी वजह है और दूसरी वजह है लखनऊ मेट्रो देश की सबसे शानदार मेट्रो है। लखनऊ मेट्रो परियोजना की शुरुआत अखिलेश सरकार ने 2013 में की थी। अखिलेश के लिए ये एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। मेट्रो के शिलान्यास से लेकर मेट्रो के बनने के हर सफर तक वह साथ रहे, लेकिन चुनाव हार जाने के कारण उद्घाटन नहीं कर पाए।